भदोही, नवम्बर 10 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। लाइन में गेहूं की खेती करने वाले कृषक 25 से 30 फीसदी तक उत्पादन बढ़ा सकते हैं। बीज छिड़काव के बजाए लाइन में गेहूं खेती करना किसानों के लिए मुनाफा साबित होगा। बीज सोधन कर गेहूं की खेती करने वाले कृषकों को ज्यादा लाभ मिलेगा। शीघ्र ही धान की कटाई के बाद खाली खेतों में जीरो टिलेज मशीन से गेहूं खेती शुरु कर दी जाएगी। कृषि विज्ञान केंद्र बेजवां के हेड व वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. विश्वेंदु द्विवेदी ने बताया कि जीरो टिलेज मशीन से किसान गेहूं की खेती करते हैं तो उन्हें गेहूं के मामा (घोड़जई) से मुक्ति मिल जाएगी। गेहूं फसल में इसका खतरा ज्यादा रहता है। जिस खेत में घोड़जई ज्यादा हुआ उस खेत में गेहूं की फसल काफी प्रभावित हो जाती है। धान फसल कटते ही उक्त मशीन से गेहूं की बोआई की जा सकती है। धान फसल के जो अवशेष हैं उन्हे...