नई दिल्ली, अप्रैल 11 -- अफगानिस्तान जैसे देशों में सजा-ए-मौत आम बात है। हालांकि यह कुछ अब खौफनाक इसीलिए होता जा रहा है क्योंकि बीते कुछ सालों लोगों को सार्वजनिक रूप से मौत के घाट उतार दिया जाता है। शुक्रवार को यहां के एक प्रांत में एक साथ चार लोगों को सरे आम मौत की सजा दी गई। इस दौरान उन्हें लाइन में खड़ा कर गोलियों से भुनवा दिया गया। देश की सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से पहली बार है जब एक दिन में इतने लोगों को ऐसी सजा दी गई है। सजा-ए-मौत के इस 'कार्यक्रम' में शामिल होने के लिए लोगों को बकायदा इकट्ठा किया गया था। कुछ लोगों ने आंखों देखा हाल बताते हुए कहा है कि यह बेहद खौफनाक नजारा था। स्थानीय लोगों के मुताबिक बदगीस प्रांत के कला-ए-नव में दर्शकों के सामने उन लोगों से गोलियां चलवाई गई, जो पीड़ितों के परिवार ...