फिरोजाबाद, फरवरी 21 -- शिकोहाबाद के गांव जरेला में बिजली की लाइन पर काम कर रहे लाइनमैन को शट डाउन होने के बाद अचानक से करंट दौड़ने से लाइनमैन करंट लगने से झुलसकर पोल से नीचे गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अंकित यादव (32) निवासी कटरा मीरा विद्युत विभाग में प्राइवेट लाइन मैन के पद पर कार्यरत है। वह गुरुवार को गांव जरेला में बिजली की खराबी को दूर करने के लिए पोल पर चढ़कर काम कर रहा था। कर्मचारी ने पोल पर चढ़ने से पहले शट डाउन लिया। लेकिन कम करते समय अचानक से बिजली की सप्लाई शुरू हो गई। जिससे कर्मचारी झुलसकर पोल से नीचे गिरा। हादसा होते ही अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घायल लाइनमैन को इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए। परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद काफी देर तक कोई अधिकारी नही पहुँचा। इस बारे में ए...