हल्द्वानी, जनवरी 16 -- हल्द्वानी। लाइन मेंटेनेंस के लिए शुक्रवार को ऊर्जा निगम की ओर से देवलचौड़ क्षेत्र में करीब पांच घंटे बिजली गुल रही। जिससे उपभोक्ताओं को दिनभर दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ऊर्जा निगम के एसडीओ वीवी जोशी ने बताया कि लाइन मेंटेनेंस का कार्य पूरा होते ही सप्लाई शुरू कर दी गई। पहले से निर्धारित रोस्टर के अनुसार काम किया जा रहा है। कटौती की जानकारी उपभोक्ताओं को पहले दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...