फरीदाबाद, फरवरी 17 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। फरीदाबाद के रायपुर कलां गांव के पास नई पाइपलाइन को पुरानी पाइपलाइन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। इस कारण 20 फरवरी की सुबह 9 बजे से 21 फरवरी की सुबह 9 बजे तक पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। इस आपूर्ति के बंद रहने का अंतराल 24 घंटे रहेगा। एफएमडीए की प्रवक्ता नेहा शर्मा ने सोमवार को जारी बयान में यह जानकारी दी। एफएमडीए की प्रवक्ता ने बताया कि यह कार्य फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) द्वारा किया जा रहा है, जिससे जल आपूर्ति को अधिक सुचारु और बेहतर बनाया जा सके। इस दौरान सेक्टर-3, चावला कॉलोनी, तिरखा कॉलोनी, शिव कॉलोनी, सेक्टर-7, सेक्टर-8, मुजेसर, सेक्टर-25, सेक्टर-55 और आंशिक रूप से सेक्टर-22 व 23 में पानी की सप्लाई नहीं होगी। इस कारण इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से पहले से ही पान...