जमशेदपुर, सितम्बर 11 -- जमशेदपुर। झाड़ग्राम-धनबाद मेमू ट्रेन 12 व 14 सितंबर को बोकारो व धनबाद स्टेशन के बीच रद्द होगी। दक्षिण पूर्व जोन से लाइन ब्लॉक के कारण यह आदेश हुआ है। बताया जाता है कि, टाटानगर आसनसोल मेमू ट्रेन 14 सितंबर को आद्रा स्टेशन तक चलेगी जबकि, टाटानगर आसनसोल एक्सप्रेस 16 सितंबर को रद्द हो सकती है। दूसरी ओर, टाटानगर हटिया ट्रेन को बदले मार्ग पर चांडिल से पुरुलिया के बजाय पूरी होकर चलाया जाएगा। मालूम हो कि, ट्रेन रद्द, मार्ग बदलने या परिचालन दूरी में कटौती सैकड़ो यात्री परेशान होते हैं। ट्रेनों के परिचालन दूरी में कटौती और मार्ग बदलने से यात्रियों की पूर्व निर्धारित और आरक्षित ट्रेन छूट जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...