जमशेदपुर, मई 25 -- गम्हरिया में लाइन ब्लॉक के कारण शनिवार को आसनसोल मेमू ट्रेन टाटानगर स्टेशन नहीं पहुंची। इसके कारण टाटानगर से खुलने वाली बरकाकाना ट्रेन को रद्द कर दिया गया। बताया जाता है कि लाइन ब्लॉक के कारण आसनसोल मेमू ट्रेन को कांड्रा स्टेशन से ही अप-डाउन कराने का आदेश जारी हुआ था। इसके तहत, उसी रैक से बरकाकाना के लिए ट्रेन कांड्रा से ही रवाना कर दी गई। इधर, टाटानगर स्टेशन पर बरकाकाना जाने वाले दर्जनों यात्री ट्रेन का इंतजार करते रहे, जिन्हें काफी परेशानी हुई। वहीं, दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस और पुरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस अब दिन बदलकर टाटानगर नहीं आ रही हैं। इसके अलावा हावड़ा-जगदलपुर संबलेश्वरी एक्सप्रेस 20 मई से 26 जून तक, हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस 21 मई से 28 जून तक, टाटा-गुवा मेमू ट्रेन 21 मई से 28 जून तक, टाटानगर-राउ...