किशनगंज, अक्टूबर 13 -- किशनगंज।। संवाददाता लाइन स्थित प्रसिद्ध बूढ़ी काली मंदिर में भव्य द्वार का निर्माण हो रहा है।द्वार मुख्य सड़क से प्रवेश वाले स्थान में बन रहा है।भव्य द्वार का निर्माण कार्य राजस्थान के कारीगरों द्वारा करवाया जा रहा है।जिसका निर्माण कार्य पिछले पंद्रह दिनों से चल रहा है।चार से पांच दिनों के निर्माण कार्य पूर्ण किए जाने की उम्मीद है।मंदिर कमिटी के सचिव शुभजीत शेखर व साधन दास की देखरेख में द्वार का निर्माण कार्य चल रहा है। मंदिर कमिटी के सचिव शुभजीत शेखर ने बताया कि बूढ़ी काली मंदिर जिले का ऐतिहासिक काली मंदिर है। मंदिर की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हर संभव कार्य किए जा रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...