पूर्णिया, सितम्बर 27 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।शहर के चर्चित और प्रसिद्ध मंदिरों में शुमार लाइन बाजार शिव मंदिर में दुर्गा पूजा पर काफी भीड़ उमड़ती है। शहर के बीचों बीच होने और पुराने मंदिरों में शामिल होने के कारण यह काफी प्रसिद्ध है। यह मंदिर के उत्तर भाग में लाइन बजार का क्षेत्र है तो दक्षिण भाग में रजनी चौक का क्षेत्र है। घनी आबादी के बीच मंदिर होने के कारण चारों दिशाओं से यहां श्रद्धालु मां का दर्शन करने के लिए आते हैं। इसलिए इस मंदिर में अपार भीड़ लगती है। मंदिर ट्रस्ट समिति के सचिव डॉ अनुज कुमार बताते हैं कि यहां मंदिर में मां दुर्गा पूजा वर्ष 1965 से हो रही है। मंदिर के अंदर पूजन स्थल पर संगमरमर की प्रतिमा स्थापित की गई है। इनके अलावा पूजन के लिए अलग से प्रतिमा का निर्माण किया जाता है। विर्सजन में मिट्टी की निर्मित प्रतिम...