जौनपुर, जून 2 -- जौनपुर,संवाददाता लाइन बाजार व जलालपुर थाना क्षेत्र में रविवार की रात पुलिस से मुठभेड़ हो गयी। जिसमें दोनों तरफ से गोली चली। पुलिस की गोली से दो गोत्सकर घायल हो गए। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। हिंस जफराबाद के अनुसार थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जमैथा अंडरपास के पास किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। पुलिस टीम ने अंडरपास के दोनों तरफ निगरानी शुरू कर दिया। थोड़ी ही देर बाद कजगांव की तरफ से एक व्यक्ति पैदल आता दिखा। पुलिस को देखते ही वह कच्चे रास्ते की तरफ भागने लगा। पुलिस ने जब उसे रुकने को कहा तो उसने गाली देते हुए फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में वरिष्ठ उपनिरीक्षक अरविंद कुमार सिंह और उपनिरीक्षक अरविंद यादव ने भी पिस्टल से एक-एक राउंड फायर किया। ...