जौनपुर, अगस्त 21 -- जौनपुर, संवाददाता। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के टीवी हॉस्पिटल के पास दो बाइकों की की टक्कर से सरायख्वाजा के गौसपुर चकिया गांव निवासी एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। तहरीर के आधार पर केस दर्ज करके अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के गौसपुर चकिया गांव निवासी नगीना यादव कोटेदार का 33 वर्षीय पुत्र अमित फाइनेंस का कामकाज करता था। बुधवार को वह किसी काम से जौनपुर शहर गया हुआ था। इस दौरान जब वह रात करीब आठ बजे बाइक से घर आ रहा था तभी लाइन बाजार थाना क्षेत्र के टीवी हॉस्पिटल के समीप सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही लाइन बाजार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक क...