उरई, दिसम्बर 16 -- जालौन। बाजार में पोस्ट आफिस के जर्जर तार हटाकर केविल डालने का काम मंगलवार को किया गया। तार बदलने के कारण देवनगर चौराहे से पानी की टंकी तक बिजली आपूर्ति पांच घंटे बाधित हुई जिससे दुकानदार का व्यापार प्रभावित हुआ। नगर के प्रवेश द्वार देवनगर चौराहे से कांजी के बीच बिजली के खुले तार पड़े हैं। खुले तार होने के कारण दुर्घटना का खतरा रहता है। बिजली विभाग खुले तार हटाकर केबल डाली जा रही है। उपखंड अधिकारी सूरज सोनी के नेतृत्व में अवर अभियंता नवीन कंजोलिया के निर्देशन में प्राइवेट कम्पनी मोंटी कार्डलो द्वारा केविल डालने का काम कर रही है। मंगलवार को देवनगर चौराहे से कांजी हाउस के बीच केविल डालने का काम कराया गया। बंद केविल डालने के कारण पूर्वाह्न 11 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक आसपास की बिजली आपूर्ति ठप्प रही।केविल बदलने के कारण पानी क...