शाहजहांपुर, नवम्बर 16 -- निगोही, संवाददाता। शाहजहांपुर के पास रविवार सुबह अचानक लाइन में आई खराबी ने दो सौ गांवों के हजारों उपभोक्ताओं की मुश्किलें बढ़ा दीं। निगोही पावर हाउस से तांलगांव, गांगेपरा, निगोही नगर और एसपीएन फीडर के माध्यम से इन गांवों को बिजली की आपूर्ति होती है, लेकिन सुबह करीब नौ बजे लाइन फॉल्ट हो जाने से लगभग तीन हजार घरों की बिजली एकदम से गुल हो गई। दोपहर से लेकर देर शाम तक बिजली न आने से उपभोक्ताओं को पानी के लिए भी संकट झेलना पड़ा। घरों में लगे मोटर, इन्वर्टर और अन्य उपकरण बंद पड़े रहे, जिससे लोगों को वैकल्पिक तौर पर जनरेटर का सहारा लेना पड़ा। कई घरों में पीने का पानी खत्म हो गया तो वहीं गर्मी और उमस से बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा परेशान दिखे। इधर निगोही नगर में सब्जी मंडी के पास तार टूटने की घटना से आधे कस्बे की सप्लाई...