बागपत, अप्रैल 30 -- कस्बे में मंगलवार की सुबह उच्च क्षमता की बिजली लाइन में फाल्ट बन गया। जिसके चलते समूचे कस्बे की बिजली गुल हो गई। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के जरिए लाइनमैनों ने फाल्ट दुरूस्त किया, इसके बाद ही बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी। वहीं, तीन घंटे बिजली गुल रहने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। उन्हें समय से पेयजल सप्लाई तक नहीं मिल सकी। जिसके चलते उन्हें हैंडपंपों का सहारा लेना पड़ा। उद्योग धंधों में भी उत्पादन प्रभावित बना रहा। खेकड़ा एक बड़ी औद्योगिक नगरी है। इसे तीन विद्युत उप स्टेशनों के जरिए विद्युत आपूर्ति होती है। इन तीनों विद्युत उप स्टेशनों को डूंडाहेड़ा के 133 केवीए के विद्युत स्टेशन से विद्युत सप्लाई होती है। जिसके लिए उच्च क्षमता की बिजली लाइन बिछी हुई है। मंगलवार की सुबह करीब छह बजे उच्च क्षमता की बिजली लाइन में फाल्ट बन ग...