चक्रधरपुर, अगस्त 19 -- जमशेदपुर वरीय संवाददाता दक्षिण पूर्व जोन आरपीएफ के आईजी एसके मिश्रा ने रविवार को चक्रधरपुर मंडल में ओडिशा स्थित रांगरा स्टेशन के पास लाइन पर नक्सलियों द्वारा विस्फोट करने के मामले की जांच की। आईजी ने रागड़ा स्टेशन एवं पोस्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा जवानों को ड्यूटी में चौकन्ना रहने का आदेश दिया। सूचना के अनुसार, आरपीएफ की महानिदेशक सोनाली मिश्रा भी विस्फोट स्थल की जांच करने के लिए बिमलगढ़ आ सकती है। इससे जोन और मंडल के आरपीएफ पदाधिकारी विस्फोट से जुड़े जांच और कार्रवाई की रिपोर्ट तैयार करने में भी जुटे हैं ताकि, महानिदेशक के आने पर सभी तरह की जानकारी मुहैया करा सके। मालूम हो कि, नक्सलियों ने बंद के दौरान 3 अगस्त की सुबह लाइन में विस्फोट किया था। इससे लाइन गश्त ड्यूटी कीमैन एतवा उरांव का 58 वर्ष की मौत हो ग...