रामपुर, अगस्त 9 -- लाइन पर पेड़ गिर जाने के कारण गवर्मेंट प्रेस क्षेत्र की बिजली करीब दस घंटे तक ठप रही। शुक्रवार की सुबह रेडिको खेतान फैक्ट्री के पास हाइटेंशन लाइन पर पेड़ टूटकर गिर गया। जिस कारण अन्य लाइनों में फाल्ट होने से शहर के कई मोहल्लों की बिजली गुल रही। बिजली कर्मियों ने पूरे दिन फाल्ट सही करने का प्रयास किया। शाम के समय बिजली सुचारू हो सकी। जिसके बाद बिजली विभाग ने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...