बस्ती, जुलाई 26 -- टिनिच। आमा गांव में शुक्रवार दोपहर बारिश के बीच चली तेज हवाओं से बरगद का पेड़ बिजली की लाइन पर गिर गया। इसके बाद एक पोल टूट गया और लाइन धराशायी हो गई। आमा गांव के सैकड़ों घरों की बिजली गुल हो गई। क्षेत्र के डिगर भरिया, बनतरवा, शिवपुर आदि गांव में भी बारिश के बाद से विद्युत आपूर्ति बाधित है। आमा गांव में विद्युत उपकेंद्र बघौड़ी के टिनिच फीडर से आपूर्ति होती है। गांव निवासी घिराऊ के घर के बगल मौजूद पेड़ तेज हवा में उखड़कर बगल से गुजर रही लाइन पर जाकर गिर गया। तार पर पेड़ गिरने के बाद पोस्ट ऑफिस के बगल लगा पोल टूटकर गिर गया। जेई सूर्यनरायन यादव ने बताया कि सूचना मिली है, बिजली कर्मी मौके पर गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...