अमरोहा, जुलाई 3 -- शहर के कांकर सराय बाईपास से सलेमपुर की ओर सड़क के बराबर में एचटी लाइन पर यूकेलिप्टिस का पेड़ गिरने से ट्रांसफार्मर समेत दोनों खंभे टूटकर बीच सड़क पर आ गिरे। इसके चलते इलाके के कई घरों की आपूर्ति ठप हो गई। बुधवार दोपहर करीब दो बजे अचानक हुई घटना के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया। बीच सड़क गिरे खंभों की वजह से सड़क पर जाम लग गया। तपती दोपहर में उपसभरी गर्मी के बीच लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दी। इसके बाद कर्मचारी मौके पर पहुंचकर आपूर्ति दुरुस्त करने में जुट गए। देर शाम तक भी आपूर्ति चालू न होने से लोगों को गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ा। एसडीओ शिव किशोर वर्मा ने बताया कि लाइन पर पेड़ गिरने से खंभे टूटने के साथ ही ट्रांसफार्मर भी डैमेज हुआ है। टूटे खंभों की जगह नए खंभ...