झांसी, अक्टूबर 27 -- मेडिकल क्षेत्र के शिवाजी नगर में दोपहर करीब 12 बजे एक खतरनाक हादसा टल गया। यहां 11 केवी की लाईन पर एक ईमारत का छज्जा गिर गया। गनीमत यह रही कि पानी गिरने के दौरान इस मकान के पास वाली सड़क पर कोई भी राहगीर नहीं था। करीब सात घंटे की मशक्कत के बाद बिजली विभाग ने लाईन चालू की और बिजली व्यवस्था बहाल हुई। जब यह हादसा हुआ तो उसके ठीक 10 मिनिट पहले ही यहां पर बिजली गुल हो गई थी। लोगों का कहना है अगर यहा हादसा बिजली चालू होने के दौरान हुआ होता तो यहां पर बड़ी जनहानी होना तय थी। यहां कई सालों से एक जर्जर मकान है। जिसके ठीक बगल से मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली एक सकरी सड़क जाती है। मकान के सामने से ही 11 केवी की लाईन गुजरी है। लोगों ने बताया कि दोपहर में दूसरी मंजिल का छज्जा भरभराकर इस लाइन पर गिर पड़ जिसके कारण लाइन सड़क पर आ गिरी।...