बुलंदशहर, अक्टूबर 12 -- बहलीमपुरा बिजलीघर से जुड़े अंबा कॉलोनी फीडर क्षेत्र में शनिवार को फाल्ट से बिजली सप्लाई ठप हो गई। बंदर के कूदने से सुबह के समय फाल्ट हो गया। इसके चलते बिजली के बेकअप से बिजलीघर में भी फाल्ट हुआ। जिसके चलते करीब पांच घंटे तक बिजली संकट झेलना पड़ा। पेयजल संकट समेत विभिन्न परेशानियां झेलनी पड़ीं। वहीं जिला अस्पताल में भी ट्रिपिंग होती रही। जिससे डॉक्टर-कर्मचारी परेशान रहे। शनिवार को अंबा कॉलोनी फीडर से जुड़ी लाइनों पर करीब नौ बजे बंद कूद गया। लाइनों में जैसे ही फाल्ट हुआ तो बिजली सप्लाई ठप हो गई। सुबह के समय बिजली ठप होने से पानी की समस्या बन गई। पावर कॉरपोरेशन की टीम दोपहर तक लाइनों को ठीक करने में जुटी रही। इसके बाद बहलीमपुरा बिजलीघर में फाल्ट हो गया। दोपहर करीब दो बजे टीम को सफलता मिली। जिसके बाद बिजली सप्लाई को सु...