शाहजहांपुर, मार्च 2 -- शाहजहांपुर। बहादुरगंज डिवीजन के गोविंदगंज विद्युत उपकेंद्र के पास शनिवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया। लाइन पर केबिल सही करने चढ़े लाइनमैन हासिर की पोल से गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। विद्युत उपकेंद्र के पास का मामला होने के चलते कर्मचारियों ने उठाया तथा मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां उसके सिर में गहरी चोट लगने से डाक्टरों ने उसे बरेली रेफर कर दिया गया। एसडीओ बबलू कुमार ने बताया कि संविदा कर्मचारी को बरेली रेफर किया गया है, हादसा कैसे हुआ उसकी जांच की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...