बगहा, मई 20 -- सिकटा,एक संवाददाता। बलथर थाने के सीमावर्ती गांव लाइन परसा की मुख्य सड़क हल्की बारिश में ही तालाब में तब्दील हो गई है। जिससे ग्रामीणों की परेशानी काफी बढ़ गई है। सबसे ज्यादा कठिनाई गांव के छात्र-छात्राओं को रही है। पीठ पर स्कूल बैग और दोनों हाथ से चप्पल व कपड़ा उठाकर कीचड़ व पानी को पार कर सिकटा पढ़ने जाने को मजबूर हैं। लाइन परसा के सुधीर पासवान, एकराम गद्दी, कबीर गद्दी, महम्मद इजहार फैयाज गद्दी, दाऊद गद्दी, परवेज गद्दी, सुनील पाल, इमदाद बैठा, दादून गद्दी, वीरम राम,अशोक कुमार, सलाहुद्दीन गद्दी व रामदेव राम समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि मई महीने में ही हल्की वर्षा होने पर गांव से होकर गुजरने वाली मुख्य सड़क पर लगभग दो-ढाई फीट पानी जम गया है। यहां बारिश का पानी को जमना नियति बन गई है। प्रति वर्ष इस रोड पर पानी लगना तय है। यह सड़...