लखीसराय, जुलाई 5 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देश पर पुलिस कर्मियों को शारीरिक रूप से सशक्त और अनुशासित बनाए रखने के उद्देश्य से शुक्रवार को लाइन डे के अवसर पर पुलिस केंद्र के मैदान में परेड अभ्यास का आयोजन किया गया। प्रत्येक शुक्रवार को लाइन डे मनाया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य पुलिस बल में अनुशासन, एकरूपता एवं फिजिकल फिटनेस को बढ़ावा देना है। इसी कड़ी में सुबह निर्धारित समय पर सभी पुलिस पदाधिकारी एवं जवान परेड ग्राउंड पर एकत्र हुए और निर्धारित परेड अनुशासन के अंतर्गत अभ्यास किया। परेड की अगुवाई लाइन ऑफिसर एवं प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों द्वारा की गई, जिन्होंने कदम ताल, सलामी, ड्रिल व अन्य अभ्यासों का प्रदर्शन किया। अभ्यास के दौरान सभी कर्मियों की उपस्थिति, वेशभूषा और अनुशासन की बारीकी से जांच की गई। इस अवसर पर उ...