लखीसराय, जून 25 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले के पुलिसकर्मियों को शारीरिक रूप से चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने और अनुशासन के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मंगलवार को लाइन डे के अवसर पर पुलिस केंद्र के मैदान में परेड अभ्यास आयोजित किया गया। इस अभ्यास का आयोजन पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के दिशा-निर्देश पर किया गया। प्रातः काल से ही पुलिसकर्मी पूर्ण वेश में निर्धारित समय पर परेड ग्राउंड पर एकत्र हुए। लाइन डे के अवसर पर विभिन्न श्रेणियों के पुलिसकर्मियों ने कदमताल करते हुए नियमित परेड का प्रदर्शन किया। प्रशिक्षण के दौरान परेड की कमान अनुभवी पुलिस पदाधिकारी के हाथों में रही, जिन्होंने जवानों को परेड की बारीकियां सिखायी और अनुशासन का महत्व बताया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लाइन डे केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि यह पुलिस बल की एक सशक्त परंपरा है, जिसके माध्...