विकासनगर, सितम्बर 11 -- बिजली लाइनों की मरम्मत के कारण गुरुवार को कटापत्थर, डाकपत्थर, जमुना खादर फीडर से जुड़े करीब 12 से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में सात घंटे बिजली गुल रही। बिजली गुल होने से करीब पचास हजार की आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों को पीने के पानी के लिए भी तरसना पड़ा। शाम पांच बजे आपूर्ति सुचारु होने के बाद ही लोगों ने राहत की सांस ली। ऊर्जा निगम वर्तमान में विद्युत लाइनों को मरम्मत का काम कर रहा है। गुरुवार को कटापत्थर, डाकपत्थर, शिवपुरी और जमुना खादर फीडर से जुड़ी लाइनों में मरम्मत का काम शुरू किया गया। इसके कारण इन फीडरों से जुड़े करीब 12 से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों लाइन जीवनगढ़, मेहूंवाला खलसा, तेलपुर, अंबाडी, डाक्टरगंज, शिवपुरी, जमुना खादर, बाड़वाला, राजावाला, कटापत्थर, तौलीभूड, मर्दूसू, मटोगी आदि ग्रामीण क्षेत्रों...