कौशाम्बी, मई 10 -- सैनी कोतवाली के अजुहा कस्बे में शुक्रवार रात चोरों ने ट्रांसफॉर्मर का तेल व कॉपर चोरी कर ली। इससे रात भर आपूर्ति ठप रही। उपभोक्ताओं की सूचना पर पहुंचे जेई ने मामले की तहरीर सिराथू सैनी पुलिस को दी। अजुहा कस्बे के वार्ड 12 नया नगर में नेशनल हाईवे के बगल 400 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगा है। इससे वार्ड नयानगर व नेहरू नगर में रहने वाले लगभग 185 उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति दी जाती है। शुक्रवार रात चोरों ने हाईटेंशन लाइन काट कर ट्रांसफार्मर से लगभग दो सौ लीटर तेल व उसमें लगा कॉपर चुरा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...