संतकबीरनगर, जून 17 -- संतकबीरनगर, निज, संवाददाता। केमिस्ट ड्रगिस्ट कल्याण संगठन के बैनर तले सोमवार को दर्जनों दुकानदारों ने लाइसेंस नवीनीकरण को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। कहा कि लाइसेंस नवीनीकरण हर वर्ष किया जाता है जिसके लिए विभाग के द्वारा निर्धारित शुल्क जमा करने के बाद नवीनीकरण नहीं किया जा रहा है। जब लोग कार्यालय आते हैं तो मुलाकात नहीं होती है। न ही किसी का फोन उठाती हैं। डीएम को सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि होल सेल मेडिकल स्टोर एवं फुटकर की दुकानों का लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं किया जा रहा है। इसके कारण फुटकर दुकानों को दवा लाने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। खाद्य औषधि प्रशासन विभाग द्वारा निर्धारित लाइसेंस की फीस जमा करने के बावजूद नवीनीकरण नहीं किया जा रहा है। जिला ड्रग इंस्पेक्टर की मनमानी से हम लोगों को भारी समस्याओं ...