रामपुर, जुलाई 18 -- प्रशासन ने रेलवे विभाग को पत्र जारी कर ट्रैक किनारे खोदे गए गहरे गहरे गड्ढों का बंदोबस्त किए जाने की अपील की। अधिकारियों का कहना है कि यह गड्ढे आमजन के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं। क्षेत्र में हुई तीन बच्चियों की मौत के बाद अब प्रशासन नींद से जाग गया है। अधिकारियों ने आनन फानन में रेलवे विभाग को पत्र लिखा और गड्ढों को पाटे जाने या कोई बंदोबस्त किए जाने की मांग की गई। ताकि भविष्य में कोई बड़ी घटना न घट सके। इस दौरान एसडीएम अरुण कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे विभाग द्वारा ट्रैक के इर्दगिर्द कुछ गड्ढे खुदवाए गए हैं। इन गड्ढों से मिट्टी लेकर विभागीय कर्मचारियों द्वारा ट्रैक के काम में लिया गया। मगर गड्ढों की गहराई अधिक होने की वजह से यह अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं। इन गहरे गहरे गड्ढों में बारिश का पानी भर गया...