हाथरस, नवम्बर 10 -- लाइनों की मरम्मत के चलते शहर में कई घंटे गहराया बिजली संकट -(A) लाइनों की मरम्मत के चलते शहर में कई घंटे गहराया बिजली संकट सुबह व दोपहर में बिना बिजली के लोगों ने झेली परेशानी, कामकाज हुआ प्रभावित शहर के न्यू कोटा रोड व प्रगतिपुरम सबस्टेशन की लाइन पर चला काम हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। रविवार को शहर में लाइन मरम्मत के चलते सुबह व दोपहर में अलग अलग इलाकों में कई घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिना बिजली के लोग जरुरी कामकाज नहीं कर सके। लोगों को खासी मुशिकलों का सामना करना पड़ा। लाइन मरम्मत का काम पूरा होने के बाद बिजली आई तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। बिजली विभाग द्वारा बिजली चोरी पर अंकुश लगाने व ओवर लोडिंग को खत्म करने के लिए शहर से देहात तक बिजली लाइनों की मरम्मत का काम किया जा रहा है। ताकि लोगों को बेहतर आपूर्ति मिल...