उन्नाव, मई 12 -- उन्नाव, संवाददाता। 52 साल पुरानी पानी की लाइनों में जगह-जगह लीकेज और बिजली संकट के कारण डेढ़ दर्जन मोहल्ले के 44 हजार लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। तपिश वाली गर्मी में हलक सुख रही है। हालत यह है कि प्रति व्यक्ति 130 लीटर की जगह 80-90 लीटर पानी ही नगर पालिका दे पा रहा है। लीकेज की वजह से हजारों लीटर पानी सड़कों पर बर्बाद हो रहा है। इस संबंध में कई बार जिम्मेदारों से शिकायत भी की जा चुकी है, अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। इससे लोगों में रोष भी पनप रहा है। शहर जब बसना शुरू हुआ तो पुराने नगरीय वार्डों में ट्यूबवेल व ओवरहेड से लाइन को जोड़कर पानी की आपूर्ति शुरू की गई। समय बीतता गया और रखरखाव के अभाव में पानी की लाइनें जर्जर होती गईं। आलम यह है कि नगर पालिका अगर पूरी क्षमता से भी ट्यूबवेल चलाती है तो भी लीकेज की वजह से अंतिम छोर...