संभल, जुलाई 26 -- शहर के द गोल्डन स्पून होटल में लाईनेंस क्लब संभल पारिजात व प्रयास एक पहल की ओर से तीजोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। शुक्रवार को कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मीरा पाठक में लाइनेंस क्लब की संस्थापिका सविता चौरसिया ने गणपति को झूला झुलाकर किया। क्लब की एडीसीपी पूनम शुक्ला ने कहा तीज का त्योहार गौरा ने अपनी मायके में जाकर मनाया था। वहीं रीजन चेयरपर्सन डॉ. रितु सक्सेना ने कहा यह तो हर बड़े ही अल्लाह हर्षोल्लास का है सभी महिला सोलह सिंगार करके तीज का त्यौहार मनाती है। क्लब की जॉन चेयर पर्सन रीना सिंघल ने तीज की सभी को शुभकामनाएं दी। क्लब की अध्यक्षता मोना सिंघल ने तीज क्वीन रीना सिंघल को ताज पहन कर बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने डांस तंबोला गेम खेलें और खूब आनंद लिया और शीतू रस्तोगी व डॉक्टर रितु सक्सेना ने अपने न...