मैनपुरी, सितम्बर 10 -- सुल्तानगंज ब्लॉक क्षेत्र के फर्दपुर फीडर पर तैनात संविदा लाइनमैन को एंटी करप्शन की टीम ने पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन की रडार पर वहां का जेई भी था लेकिन वह मौके पर नहीं मिला। टीम पकड़े गए कर्मचारी को लेकर एलाऊ थाने पहुंची और वहीं पूछताछ की गई। मुकदमा दर्ज करने के बाद टीम आरोपी को अपने साथ ले गई है। एंटी करप्शन आगरा की टीम मंगलवार की सुबह सुल्तानगंज के फर्दपुर बिजली केंद्र पर पहुंची। यहां संतोषपुर निवासी सुरजीत के साथ टीम ने प्लान बनाया और सुरजीत को पांच हजार रुपये लेकर बिजली कर्मचारी के पास भेज दिया। बिजली कर्मचारी जितेंद्र ने जैसे ही पांच हजार रुपये हाथ में पकड़े एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर संजय सिंह, सहवीर सिंह ने सिपाहियों की मदद से उसे पकड़ लिया और एलाऊ थाने ले आई। इंस...