बदायूं, अगस्त 9 -- बदायूं, हिन्दुस्तान टीम। सालारपुर विद्युत उपकेंद्र पर संविदा पर कार्यरत लाइनमैन छोटे पर बुधवार देर रात हमला हो गया। वह रात करीब 11 बजे कुंवरगांव थाना क्षेत्र के बनेई गांव में केवल टूटने की सूचना पर गया था। काम पूरा कर लौटते समय बोलेरो सवार आधा दर्जन वर्दीधारी बदमाशों ने उसे रोक लिया। आरोप है कि हमलावरों ने उसे पीटा और खंती में फेंककर फरार हो गए। मारपीट का क्या कारण था यह लाइनमैन नहीं बता पा रहा। घायल लाइनमैन ने हमले के बाद विभागीय अधिकारियों को फोन पर घटना की सूचना देने की कोशिश की, लेकिन कई बार कॉल करने के बावजूद किसी ने फोन नहीं उठाया। काफी देर बाद गांव के कुछ लोग मौके से गुजरे तो उन्होंने खंती में पड़े घायल को देखा। ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला और घर पहुंचाया। परिजनों का कहना है कि अधिकारी देर रात काम पर जाने का दबाव...