हरदोई, अप्रैल 18 -- बेनीगंज। ग्राम पंचायत अठौआ मजरा परनुआ निवासी ब्रजकिशोर ने जनसुनवाई से बिजली विभाग से शिकायत की है। आरोप है कि गांव के लाइनमैन ने 28 मार्च को सुबह घर के बाहर लगा बिजली का मीटर फोड़कर लाइन काट दी। वह 100 रुपये प्रतिमाह मांग रहा था। उपभोक्ता ने कहा कि कनेक्शन है, पैसे किस बात के दूं। पैसे न दिए जाने के चलते मीटर फोड़ दिया। पोल से जुड़ा केबल भी लाइनमैन अपने साथ ले गया। वहीं, मामले पर लाइनमैन गुमानी का कहना है कि मीटर नहीं फोड़ा गया है, ना रुपये की मांग की गई है। अवर अभियंता विद्युत उपकेंद्र इटौली अमर सिंह भारती के मुताबिक, मामला संज्ञान में है। मीटर लाइनमैन ने नहीं तोड़ा है। अगर मीटर टूटा है, उसको लगवा दिया जाएगा। बकाया बिल जमा कर दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...