उरई, मई 1 -- कोंच। कैलिया थाना क्षेत्र में बिजली विभाग में कार्यरत लाइनमैन को फोन कर थाने बुला दरोगा द्वारा बेरहमी से पीटने जाने का मामला गुरुवार को सामने आया। पीड़ित लाइनमैन ने सीओ को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई और बताया कि साहेब दरोगा जी जबरदस्ती चोरी गए बिजली स्टार्टर का जुर्म कबूल करने का दवाब बना रहे थे।जब चोरी का जुर्म कबूल करने से इंकार किया तो उसके साथ क्रूरता से पीटा गया। गुरुवार को सीओ देवेंद्र पचौरी को कैलिया के बिजली लाइनमैन शैलेन्द्र कुमार झा ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 30 अप्रैल को उसे थाने के एक सिपाही ने फोन कर बुलाया।जब वो थाने गया तो वहां तैनात दरोगा मोहित यादव ने उससे चोरी गए बिजली स्टार्टर का जुर्म कबूल करने की बात कही।जब उसने स्टार्टर चोरी का जुर्म कबूल करने से इंकार किया तो उसे दरोगा ने बाल पकड़ बेरहम...