बरेली, अप्रैल 21 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। सीबीगंज थानाक्षेत्र में फॉल्ट की तलाश में लाइन चेक कर रहे लाइनमैन के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। इतना ही नहीं जान से मारने की धमकी तक दे डाली। हमले के बाद आरोपी अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीबीगंज थाना में दी तहरीर में बताया गया कि बिजली विभाग के टेक्निकल ग्रेड टू राकेश कुमार, लाइनमैन शिव कुमार और राजदेव राय रविवार सुबह से ही आंधी-पानी के चलते खराब हुई विद्युत लाइनों को सुधारने में जुटे थे। शाम करीब आठ बजकर 25 मिनट पर जब टीम ग्राम बलरऊ आजमपुर पहुंची तो प्रधान जय सिंह के घर के पास लाइनमैन शिव कुमार लाइन की जांच कर रहे थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल से आए तीन लोगों ने शिव कुमार से गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने शिव कुमार को...