मुजफ्फरपुर, अगस्त 26 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के पक्की सराय चौक के पास लाइनमैन के सुपरवाइजर मो. एजाज अकरम पर रॉड से जानलेवा हमला करने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई। हमला 29 जुलाई की दोपहर को किया गया था। बनारस बैंक नाला रोड निवासी मुन्तजिर को नामजद व चार अज्ञात को आरोपित किया गया है। पुलिस को पीड़ित ने बताया कि घटना से पूर्व वह अपने एक जूनियर इंजीनियर के साथ एक उपभोक्ता से बात कर रहे थे। इसी बीच आरोपित ने हमला कर दिया, जिसमें कान के जड़ के पास कट गया। इस दौरान डिजिटल घड़ी और पॉकेट से 20 हजार रुपये भी निकाल लिये। पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...