सहारनपुर, दिसम्बर 1 -- सोमवार को गांव मुजफ्फराबाद में लाइन पर केबिल लगाते समय लाइनमैन के सहायक की करंट लगने के बाद हुई मौत के मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुजफ्फराबाद में तैनात लाइनमैन, एसएसओ एवं पूर्व प्रधान के खिलाफ रिपोर्ट कर जांच शुरू कर दी है। रविवार को मुजफ्फराबाद बिजलीघर से जुड़े थाना फरकपुर नवादा निवासी 35 वर्षीय एहसान पुत्र नसीर मलिक क्षेत्र में लाइनमैन के सहायक के रूप में कार्य कर रहा था। रविवार को वह कन्धेला के पूर्व प्रधान के यहां केबिल डालने गया हुआ था। जैसे ही वह केबिल डाल रहा था तभी लाइन में हाईटेंशन करंट दौड़ गया, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस सहायक को सीएचसी लेकर पहुंची थी, जहां सहायक चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया था, पीड़ित के भाई ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस न...