शामली, जून 17 -- क्षेत्र के गांव जिजौला में तीन किसानों के खेतों में लगा धान सूखने की कगार पर पहुंच गई है। आरेाप है कि खेतों को बिजली देने वाली लाइन का एक तार बीते चार दिनों से टूटा पड़ा है और अभी तक उसकी मरम्मत नहीं हुई। आरोप है कि लाइनमैन ने लापरवाही करते हुए टूटे हुए तार को मरम्मत करने के बजाय पास के एक पेड़ में लपेट दिया और चला गया। चौसाना के जिजौला वे बल्लमाजरा निवासी किसान मुनतियाज, अलीअहमद वे अनीश,रसीद और हाजी तुफैल के खेतों में धान की फसल लगी है। इन खेतों में सिंचाई के लिए जो बिजली की लाइन आती है, उसका एक तार तीन दिन पहले आपस में भिड़कर टूट गया था। किसानों ने तत्काल इसकी सूचना विभाग को दी और मौके पर पहुंचे लाइनमैन को समस्या बताई। किसानों का कहना है कि लाइनमैन ने स्थिति की गंभीरता को समझने की बजाय महज खानापूर्ति करते हुए टूटे तार को म...