शाहजहांपुर, दिसम्बर 26 -- लाइनमैन के मौत के मामले में यूनिवर्सल कंपनी के कर्मचारी को नोटिस जारी किया गया है। तिलहर के एक्सईएन ने कंपनी से पूछा कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ। वहीं लाइनमैन की मौत के मामले में मुख्य अभियंता राघवेंद्र कुमार ने नाराजगी जताते हुए तिलहर के एक्सईएन से नोटिस जारी की है। बिजली निगम में अब शटडाउन लेने के लिए एसडीओ की अनुमति लेनी जरूरी होगी, अन्यथा बिना अनुमति के शटडाउन लेने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। लगातार हो रहे हादसे को लेकर बिजली निगम के मुख्य अभियंता राघवेंद्र कुमार ने सख्ती जताते हुए तिलहर के एक्सईएन को नोटिस जारी कर जबाव तलब किया है। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति के ठेकेदार शट डाउन कैसे मिल जाता है, जबकि नियमानुसार एसडीओ की जिम्मेदारी होती है। मुख्य अभियंता राघवेंद्र कुमार ने कहा कि कंपनी का कार्य हो य...