मेरठ, जून 25 -- मोदीपुरम। कंकरखेड़ा क्षेत्र के पावली खास गांव में विद्युत पोल पर काम करते समय करंट लगने से हुई लाइनमैन की मौत के मामले में कंकरखेड़ा थाने में मृतक के भाई की ओर से एसएसओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। किठौर के बढला कैथवाड़ा गांव निवासी राजेश तोमर ने बताया उनका छोटा भाई मुनेश तोमर कंकरखेड़ा ग्रामीण क्षेत्र में बतौर लाइनमैन कार्य करता था। 16 जून की शाम वह पावलीखास के जंगल स्थित 100 केवीए परिवर्तक की विद्युत आपूर्ति ठीक करने गया था। अचानक करंट लगने से वह झूले में फंस गया। मौके पर मौजूद लोगों ने जेसीबी की मदद से मुनेश को उतारा और अस्पताल में भर्ती कराया। यहां के बाद उसे दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पीड़ित ने आरोप लगाया कि केवी विद्युत उपकेंद्र कंकरखेड़ा (ग्रामीण) पर तैनात एसएसओ सुखबीर...