शाहजहांपुर, जनवरी 16 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। बिजली निगम के अंतर्गत कलान क्षेत्र में संविदा कर्मचारी की करंट लगने की मौत के मामले में अब कार्यवाहक एक्सईएन पर निलंबन की कार्रवाई लटकी हुई है। चेयरमैन ने चीफ इंजीनियर से जांच रिपोर्ट तलब की है। पिछले साल 15 नवंबर को पोल पर चढ़े लाइन की करंट लगने से लाइनमैन झुलस गया था। जिसके बाद 18 नवंबर को लाइनमैन की मौत हो गई थी। मामले में सख्त रुख अपनाते हुए मध्यांचल की एमडी ने जेई व एसडीओ को निलंबित कर जांच शुरू कर दी है। वहीं अब वर्चुअल मीटिंग के दौरान चेयरमैन ने सख्त रुख अपनाते हुए उस समय ड्यूटी पर तैनात एक्सईएन पर कार्रवाई होने की जानकारी की, तो अधिकारी बगले झांकते नजर आए। चेयरमैन ने साफ कह दिया कि लाइनमैन के मौत के मामले में अब एक्सईएन पर तत्काल कार्रवाई करने के साथ निलंबन की कार्रवाई को कहा गया है। ...