कौशाम्बी, जून 26 -- कड़ा धाम थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव का अरविंद कुमार पुत्र स्व. रामखेलावन संविदा लाइनमैन है। उसने बताया कि 21 फरवरी 2025 को वह विद्युत लाइन ठीक करने शीतला धाम गया था। वहां वहीं के रहने वाले सगे भाई मोहित मोदनवाल व अश्विनी पंडा ने पुरानी बातों को लेकर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर बेरहमी से पिटाई की थी। पीड़ित ने घटना की तहरीर तभी पुलिस को दी थी। कड़ा धाम थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने बताया कि जांच के बाद बुधवार को आरोपी भाइयों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...