सीतापुर, जून 13 -- सीतापुर। सिधौली में एक लाइनमैन की करंट लगने से मौत के बाद परिजनों ने गुरुवार को विद्युत उपखंड कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन किया। लाइनमैन कमलेश की सोमवार को सिधौली तहसील मार्ग पर अफजल क्लीनिक के पास बिजली के पोल पर मरम्मत कार्य कर रहे थे। इस दौरान उन्हें करंट लग गया और वे पोल से नीचे गिर गए और मौत हो गई थी। घायल कमलेश को परिजन लखनऊ के ट्रामा सेंटर ले गए। बुधवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर शाम पांच बजे विद्युत उपखंड कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने मुआवजे की मांग की स्थिति को देखते हुए विद्युत विभाग ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाली प्रभारी बलवंत शाही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। विद्युत एसडीओ ने परिजनों को विभागीय प्रक्रिया पूरी कर 10 लाख रुपये का मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।...