हरदोई, अगस्त 28 -- हरपालपुर, संवाददाता। पलिया पावर हाउस के सामने लाइमैन का शव रखकर परिजनों ने गुरुवार को मुआवजे को लेकर प्रदर्शन किया। लाइनमैन बुधवार को बेहोशी की हालत में हरदोई बस अड्डे पर मिला था। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया था। वहां ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। अधिशासी अभियंता के खिलाफ शोषण का आरोप लगाया है। आक्रोशित कर्मचारियों ने करीब 300 गांवों की बिजली काट दी। बिजली सब स्टेशन पलिया में तैनात कैलाश कुशवाहा आउटसोर्सिंग में लाइनमैन के पद पर काम करते थे। आरोप है कि अधिशासी अभियंता द्वारा राजस्व वसूली आदि कामों के दबाव के चलते वह डिप्रेशन में चले गये। इलाज के लिए मंगलवार को लखनऊ गए थे। बुधवार को बेहोशी हालत में हरदोई रोडवेज बस अड्डे पर मिले थे। उन...