बागेश्वर, अगस्त 5 -- तीन महीने से विद्युत लाइनमैनों को मानदेय का भुगतान नहीं हो पाया है। इससे विद्युत कर्मियों में तीव्र रोष है। विद्युत कर्मियों ने विभाग व ठेकेदार पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए शीघ्र भुगतान की मांग की। विद्युत संविदा श्रमिक संघ की यहां संपन्न बैठक में श्रमिकों ने कहा कि तीन मीटर रीडरों को गत वर्ष के दिसंबर माह का भुगतान नहीं हुआ है। इसके अलावा अन्य लाइनमैन को ठेकेदार ने तीन माह से भुगतान नहीं किया है। श्रमिकों ने ऊर्जा निगम व ठेकेदार पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि वे दिन-रात काम कर रहे हैं। बरसात में अपनी जान जोखिम में डालकर भी आपदा के समय तैनात रहते हैं, पर उनकी लगातार उपेक्षा की जा रही है। चेतावनी दी कि यदि उन्हें शीघ्र भुगतान नहीं किया गया, तो वे कार्य बहिष्कार कर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस दौरान संघ के अ...