फिरोजाबाद, जून 27 -- थाना लाइन पार क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। गांव रूपसपुर निवासी रजत कुमार 22 वर्ष पुत्र विनोद कुमार यादव शुक्रवार की दोपहर नहाने के लिए समर चालू कर रहा था। उसी दौरान विद्युत तार लगाते समय उसे करंट लग गया। करंट लगते ही वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। शोर सुन पड़ोसी के लोग भी वहां पहुंच गए। परिजन उसे आनन फानन में उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आए। जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत की पुष्टि होते ही परिजन हैरत में पड़ गए। वह लोग रोने लगे। अस्पताल कर्मियों ने शव पोस्टमार्टम में रखवाने की बात की। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराये ही शव घर ले गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...