मुरादाबाद, जुलाई 30 -- लाइनपार में आढ़ती की आत्महत्या से आढ़तियों में रोष है। उन्होंने घटना की निंदा की है। परिजन भी न्याय मांग रहे हैं। मंडी समिति के सचिव के साथ मारपीट की घटना के बाद प्रशासन ने बुलडोजर चलवाया तो इसी की चपेट में आढ़ती चेतन की दुकान आ गई। व्यापारी विरोध करते रहे पर बुलडोजर चलता रहा। इसी के चलते भारी नुकसान के चलते चेतन ने रात अपने घर की छत से छलांग लगा दी और उसकी मौत हो गई। इस मामले में लाइनपार में मातम का माहौल है लोगों में गुस्सा है। एक दिन पहले अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। अतिक्रमण की भेंट चढ़ा आढती तो अफसरों के भी होश उड़े मुरादाबाद। अतिक्रमण हटाने के बहा इस तरह से आढती की आत्म हत्या की सूचना से पुलिस प्रशासन भी सकते में है। आनन फानन एसपी सिटी तो मौके पर पहुंच गए पर अभी अधिकारी भी खामोश...