मुरादाबाद, मई 8 -- मुरादाबाद। अवैध निर्माणों के खिलाफ एमडीए का एक्शन लगातार जारी है। गुरुवार को इंजीनियर सागर गुप्ता के नेतृत्व में लाइनपार शिवाजी नगर में करीब आठ सौ वर्ग मीटर एरिया में बनाई गई चहारदीवारी को बुलडोजर द्वारा ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई। यहां पर योगेश कुमार द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद भी बाउंड्रीवॉल का निर्माण कराया जा रहा था। एमडीए सचिव अंजूलता ने बताया कि प्राधिकरण की पूर्वानुमति के बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य करना विधिसम्मत नहीं है। ऐसे किसी भी अवैध निर्माण के विरुद्ध प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...