मुरादाबाद, अगस्त 24 -- मुरादाबाद। लाइनपार क्षेत्र के कई मोहल्लों में सोमवार को सुबह चार घंटे बिजली गुल रहेगी। विद्युत विभाग उप खंड अधिकारी तृतीय ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सोमवार को विद्युत उप केंद्र मंडी समिति में 11 केवी टाउन 2 फीडर पर काम चलेगा। मंडी समिति उपकेंद्र से 11 केवी टाउन 2 फीडर लाइन पर सीएम ग्रिड योजना के काम के चलते विद्युत लाइन का स्थानांतरण किया जाएगा। इसके चलते विद्युत आपूर्ति सुबह 7 बजे से लेकर 11 बजे तक बाधित रहेगी। इस टाउन 2 फीडर मंडी समिति से कई मोहल्ले जुड़े हैं। जिसमें प्रकाश नगर, प्रेम नगर, कुंज विहार कॉलोनी, शिवाजी नगर, गायत्री नगर, लक्ष्मण पुरी, चिड़ियाटोला, कृष्णपुरी, रामलीला मैदान, श्री राम नगर कालोनी, मातामंदिर , लक्ष्मी नगर, शंकर नगर क्षेत्र की आपूर्ति बाधित रहेगी। उप खंड अधिकारी ने उपभोक्ताओं ने कहा क...